दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। हर प्रजाती के सांप की बनावट अलग है, हालंकि एक मादा कोबरा ऐसा है जिसके फन पर दिल का निशान बना हुआ है। सांपों को रेस्क्यू करने वाले गुरुराज सनिल का कहना है कि उन्होंने आज तक बहुुत से सांप पकड़े हैं, लेकिन कभी भी ऐसा सांप नहीं देखा।

इस कोबरा को पकडऩे वाले गुरुराज ने बताया कि यह कोबरा खास है। इसके फन पर दिल का निशान है। सनिल अभी तक 20 हजार सांप रेस्क्यू कर चुके हैं, जिनमें से 15 हजार तो सिर्फ कोबरा ही थे, लेकिन वह खुद मानते हैं कि इतना खूबसूरत कोबरा उन्होंने आत तक नहीं देखा।

वे पिछले 30 सालों से यह काम कर रहे हैं। सांपों में खास दिलचस्पी होने की वजह से उन्होंने इन पर रिसर्च करना शुरू कर दिया। इन बीते वर्षों में उन्हें 13 बार सांप काट चुके हैं, जिनमें से 11 बार कोबरा ने उन्हें काटा था। इसकी वजह से वो दो बार कोमा में भी चले गए थे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा।