सुनील ग्रोवर के दिए बयानों से ये साफ हो गया है कि वो कपिल शर्मा से पैच अप करने के मूड में बिलकुल नहीं हैं। कपिल के लाख मनाने पर भी सुनील शो पर वापस आने के लिए तैयार नहीं हैं। हाल ही में कपिल और सुनील को फिल्मसिटी में स्पॉट किया गया।

दोनों आमने-सामने थे। सबकी नजरें सुनील और कपिल पर टिकी थीं। सब उम्मीद भरी नजरों से दोनों को देख रहे थे। सोच रहे थे शायद दोनों अब बात करेंगे और मामला सुलट जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दोनों ने ही एक-दूसरे को अवॉयड कर दिया और कोई बात नहीं की।

दरअसल, फिल्मसिटी में कपिल शर्मा अपने शो की शूटिंग कर रहे थे। वहीं बगल वाले स्टूडियो में सुनील इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की कोशिश भी नहीं की। दोनों अगर चाहते तो मिलकर इस बात को खत्म कर सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा शो को मिस कर रहे हैं लेकिन वापस नहीं जाएंगे। सुनील ग्रोवर की जगह अब राजू श्रीवास्तव ने ले ली है। हालांकि सुनील डॉ मशहूर गुलाटी बनकर अपने अलग शो कर रहे हैं। सुनील अभी अपने फ्यूचर को लेकर असमंजस में हैं।

एक लीडिंग न्यूज साइट से बात करने के दौरान सुनील ने कहा, 'मुझे अभी कुछ नहीं पता कि मैं क्या करूंगा। जब कुछ होगा तो मैं खुद बता दूंगा।' सुनील ने कपिल शर्मा शो के बारे में पूछने पर कुछ भी बताने से मना कर दिया। हाल ही में कपिल शर्मा शो पर रवीना टंडन अपनी अपकमिंग फिल्म 'मातृ' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।