गोरखपुर. योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद के लिए शपथ ले लिया है। कुछ ही लगों को पता होगा कि फायरब्रांड योगी आदित्यनाथ के चेहरे के पीछे एक और चेहरा छिपा हुआ है। वह है मानवतावादी योगी आदित्यनाथ का। यह चेहरा राजनैतिक मंचों से इतर का चेहरा है। न कभी भी मदद करने में जाति-धर्म देखता न ही ऊंच नीच। कैसे योगी बिना भेद-भाव के सबकी मदद करते हैं। योगी को सीएम बनाए जाने की खुशी में वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे मुसलिम समुदाय के लोग ढोल बजाकर नाच रहे हैं। पत्रिका से बात-चीत में लोगों ने कहा कि योगी हमेशा हमारी मदद करते हैं।
वीडियो में देखें किसने क्या कहा...
नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े केंद्र गोरखनाथ मंदिर में हिन्दू-मुसलमानों में कोई भेद भाव नहीं है। यहां परिसर या बाहर बनी दुकानों में 30 से 40 प्रतिशत दुकानें मुसलमानों को आवंटित हैं। वह बिला डर-खौफ के अपना बिज़नस करते हैं। यहां दुकान करने वाले बुजुर्ग बताते हैं कि हम लोग कोई परेशानी हो तो महाराजजी (योगी आदित्यनाथ ) के पास जाते हैं।
वह बिना भेदभाव के मदद करते हैं। अगर बात हिन्दू-मुसलमान के बीच की होती तो जो सही होता उसके साथ होते। वह कहते है कि बड़े महाराजजी( ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ) के समय से ही वह लोग यहाँ हैं और न उनके न इनके द्वारा कोई भेदभाव हुआ।
मंदिर द्वारा संचालित गुरु गोरक्षनाथ अस्पताल में इलाज़ कराने पहुंची सायरा का कहना है कि जब भी परिवार में कोई बीमार होता तो वह लोग यहीं आते। इमरजेंसी में यही सहारा बनता। कभी कोई भेदभाव नहीं देखने को मिला।
0 Comments