बॉलीवुड में हर किसी का सपना होता है अगर वो फिल्मों में काम करे तो बतौर हीरो, लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर हैं, जो हीरो की छवि वाले तो होते हैं लेकिन वो महज एक सपोर्टिंग एक्टर बनकर रह जाते हैं और इस लिस्ट में एक खास नाम है दीपक तिजोरी, जो बतौर हीरो हमेशा असफल रहे लेकिन लोगों ने उन्हें हर बार एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर हिट बताया.

दीपक ने कॅरियर की शुरुआत ‘तेरा नाम मेरा नाम’ फिल्म से की थी, जिसमें उनका किरदार छोटा था, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने खुद को एक ऐसे स्टार के रूप में बानाया, जो हीरो न होते हुए भी एक बड़ा स्टार था. दीपक को 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ से वो पहचान मिली जिसकी उन्हें चाहत थी. इस फिल्म के जरिए उन्होंने रातों रात मशहूर होने वाला ख्वाब सच होते देखा था.

दीपक के पास फिल्मों के ऑफर आए लेकिन सभी सपोर्टिंग किरदार ही. दीपक ने सारे किरदारों पर मुहर लगाई और सभी सुपरहिट साबित हुए. दीपक ने आमिर के साथ हिट फिल्म ‘दिल है की मानता नही’, अक्षय कमार के साथ ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम किया. सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर दीपक तिजोरी सुपरहिट हो गए और सभी की पसंद बन गए.

 आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दीपक उस वक्त इतने मशहूर थे कि फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में उन्होंने शेखर मल्होत्रा किरदार के लिए अक्षय कुमार की जगह ली थी. दीपक को आखिरकार वो मौका मिला जिसका उन्हें इतंजार था. दीपक बतौर हीरे अपनी पहली फिल्म ‘पहला नशा’ के साथ तैयार थे. इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्टा और रवीना टंडन भी थीं. लेकिन इतनी बड़ी और जबरदस्त कास्ट होने के बाद भी ये फिल्म बुरी तरह पिट गई और हीरो बनने का दीपक तिजोरी का सपना भी चकनाचूर हो गया. इसके बाद उन्हें ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख के साथ देखा गया था.

दीपक ने खुद को सपोर्टिंग किरदार से दूर कर लिया और निर्देशक बनने का फैसला कर लिया और 2003 में एक एडल्ट फिल्म से अपनी निर्देशन पारी की शुरुआत की, लेकिन ये फिल्म असफल रही. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्में डायरेक्ट कीं जिनमें ‘टॉम डिक और हैरी’, ‘फॉक्स’ और ‘खामोशी – खौफ की एक रात’ बुरी तरह फ्लॉप रही. इसे बदकिस्मती ही कहा जाए कि दीपक तिजोरी ना सिर्फ लीड हीरो के तौर पर फ्लॉप रहें बल्कि उनकी डायरेक्ट की गई लगभग सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं.

दीपक ने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने कई शो बनाए जिनमें ‘रिश्ते’ बेहद मशहूर रहा. साथ ही उन्होंने ‘बॉम्बे ब्लू’ का भी निर्माण किया जिसमें दीपक ने खुद काम किया था. इसके अलावा उनके निर्देशन में कुछ लीक से हटकर शो भी बने जैसे, ‘सस्पेंस’, ‘खौफ़’, ‘डायल 100’ और ‘एक्स-जोन