इंडिया के नए मैच विनर बनते जा रहे स्पिनर रवींद्र जडेजा दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में वो 12 विकेट ले चुके हैं। कभी साधारण फैमिली से आने वाले जडेजा आज क्रिकेट सेलिब्रिटी हैं। उनके पास दो लग्जरी ऑडी कार हैं। 2016 में उन्हें 97 लाख रुपए की ऑडी Q 7 गिफ्ट में मिली थी। पिता थे सिक्युरिटी गार्ड...
- रवींद्र जडेजा का जन्म गुजरात की एक छोटी सी जगह नवागाम में हुआ। उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड थे, जबकि मां नर्स थीं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जडेजा और उनकी फैमिली के लिए क्रिकेटर बनने तक का सफर आसान नहीं रहा।
- जडेजा की मां का निधन 2005 में एक एक्सीडेंट में हो गया था। इससे वो इतना टूट गए थे कि क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था। बाद में बहनों के कहने पर वो खेल में लौटे और आज टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं।
- जडेजा के कार कलेक्शन में दो ऑडी कार हैं। 2016 में उन्हें उनके ससुर ने ऑडी Q 7 गिफ्ट की थी। इसकी कीमत करीब 97 लाख रुपए है। इससे पहले से जडेजा के पास ऑडी Q 3 कार है। कार के अलावा उन्हें घोड़ों का भी शौक है। जडेजा के फॉर्म हाउस में कई शानदार घोड़े हैं।
जडेजा को 2002 में पहली बार सौराष्ट्र की अंडर-14 टीम में खेलने का मौका मिला। महाराष्ट्र के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने 87 रन बनाए और चार विकेट भी झटक लिए।
15 साल की उम्र में ही वो सौराष्ट्र की अंडर-19 टीम में आ गए थे। इसी फॉर्मेट में उन्होंने अपने करियर की पहली सेन्चुरी भी लगाई थी।
दिसंबर, 2005 में उन्होंने कई अच्छी परफॉर्मेंस के बाद वर्ल्ड कप अंडर-19 टीम में जगह बना ली। यहां जडेजा ने पहले ऑस्ट्रेलिया (चार विकेट) और फिर पाकिस्तान (तीन विकेट) के खिलाफ जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
2008 में भी जडेजा अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के मेंबर थे, जिसके कप्तान विराट कोहली थे। ये टीम वर्ल्ड कप चैम्पियन रही थी। टूर्नामेंट में जडेजा ने 10 विकेट लिए थे।
फरवरी, 2009 में उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे और फिर टी20 खेलने का मौका मिला। जडेजा ने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया।
0 Comments