काफी दिनों से सुर्खियों में है कि शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान.. सभी साउथ की फिल्म में नजर आने वाले हैं। खैर, बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली उनके साथ फिल्म की तैयारी कब करते हैं, यह तो दूर की बात है। फिलहाल बता दें, बॉलीवुड के दो और एक्टर्स साउथ की फिल्मों में दिखने वाले हैं।  First LOOK: इस फिल्म की पहली झलक ही 'सुपर धमाकेदार'.. सूत्रों की मानें तो साउथ सुपरस्टार प्रभाष की अगली फिल्म के लिए एक्टर विवेक ओबेरॉय और जैकी श्राफ से संपर्क किया जा रहा है। यह तीन भाषाओं में बनने वाली एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। 

 बता दें, यह फिल्म 150 करोड़ के भारी भरकम बजट पर तैयार होगी। फिल्म की शूटिंग कुछ ही महीनों में शुरु हो जाएगी। सूत्रों की मानें तो फिलहाल विवेक और जैकी श्राफ ने फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन बातचीत फाइनल स्टेज पर है।

 रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 इस साल की सबसे मंहगी फिल्म होगी। फिल्म 4 बिलियन के बजट पर बन रही है।  

एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 भी भारी भरकम बजट पर तैयार हो रही है। फिल्म का बजट है 200 करोड़.

 संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 190 करोड़ के बजट पर बन रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं। 

 अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म टाईगर जिंदा है के लिए भी भारी भरकम बजट तय की गई है। फिल्म पूरी की पूरी विदेशी लोकेशन पर शूट होगी



 वहीं, मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाहो भी मंहगी फिल्मों की सूचि में शामिल है। फिल्म में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, रणदीप हुडा हैं। 

 वहीं, विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून भी अपने भारी भरकम बजट की वजह से फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई। 

 माना जा रहा है कि जग्गा जासूस का बजट 100 करोड़ पार कर चुका है। पहली बात तो यह कि फिल्म में काफी स्पेशल इफैक्ट्स हैं। दूसरी यह कि फिल्म की शूटिंग काफी सालों से चल रही है।