सोनम का खुलासा- जब 13 की उम्र में किसी ने अंधेरे में मुझे गलत जगह छुआ...
सोनम का खुलासा- जब 13 की उम्र में किसी ने अंधेरे में मुझे गलत जगह छुआ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी बोल्ड ड्रेस को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया है। वुमन मैगजीन 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि जब वो 13 साल की थीं तो उस दौरान एक अनजान शख्स ने उन्हें गलत जगह टच किया था। सोनम के मुताबिक उस दौरान वो 'स्टार' नहीं थीं और तब एक आम लड़की की तरह पार्टीज में जाना और मूवी देखना उन्हें अच्छा लगता था। जब अंधेरे में किसी ने मुझे गलत तरीके से छुआ...
इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि एक बार जब वो मूवी देखने गई थीं तो अंधेरे में किसी अनजान शख्स ने उन्हें गलत तरीके से टच किया। इस वाकये के बाद वो काफी घबरा गई थीं। अंधेरे के कारण वो उस शख्स को ठीक से देख भी नहीं पाईं। इसके बाद उन्होंने जब ये बात स्कूल में अपनी टीचर और काउंसलर्स को बताई तो उन्होंने भी इसे सीरियस नहीं लिया।
टीचर बोलीं, छूना कोई छेड़छाड़ नहीं है, ये सभी के साथ होता है...
सोनम के मुताबिक, जब उन्होंने यह बात टीचर को बताई तो उन्होंने कहा- महज टच करना या छूना मॉलेस्टेशन (छेड़छाड़) नहीं होता। उनका कहना था कि जब रेप हो तो वही मॉलेस्टेशन कहलाता है। हालांकि मैं अच्छी तरह जानती थी कि मेरे साथ क्या हुआ है। इसके बाद मैंने यह बात अपनी मॉम से भी बताई थी।
सोनम ने बताया कि हमारे देश में न तो सेक्स-एजुकेशन है और ना ही कोई ऐसा सिस्टम है, जिसमें इस तरह के मामलों को सुलझाने के लिए टीचर्स कोई कदम उठाएं। ऐसे में कई बार छेड़छाड़ का शिकार हुई लड़कियां खुद को ही दोषी मानने लगती हैं या फिर डिप्रेशन में चली जाती हैं। लेकिन एक बात है अगर कोई आपको बुरी नज़र से देख रहा है तो ग़लत वो है ना कि आप।
सोनम ने कहा- आज के दौर में हमें सेल्फ प्रोटेक्शन की जरूरत है और यह आएगा अवेयरनेस से। भारत और दुनिया के किसी भी देश में आज वुमन सेफ नहीं हैं। कोई नाइट क्लब में आपको पकड़ने की कोशिश करता है तो कोई भीड़ में, और ये सब मॉलेस्टेशन ही है। अगर कोई आपकी सहमति के बिना आपकी बॉडी का कोई पार्ट छूने की कोशिश करता है तो इसे छेड़छाड़ नहीं तो और क्या कहेंगे।
सोनम कपूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं।
- वे ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती हैं। साथ ही, LGBT राइट्स के लिए भी आवाज उठाती रही हैं।
- सोनम उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जिन्हें ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स के एंडोर्समेंट के लिए प्राथमिकता दी जाती है।
31 साल की सोनम ने साल 2007 में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और आखिरी बार डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' में नजर आई थीं।
- इसके बाद वे अपनी बहन रिया कपूर के प्रोडक्शन में बन रही 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
- फिलहाल, सोनम के पास कोई फिल्म नहीं है। वो फैशन शोज और अवॉर्ड फंक्शन्स में ही नजर आती हैं।


0 Comments